उत्तराखंड में आज बागेश्वर की सड़को पर बिना प्रोटोकॉल यू आम जनता से संवाद करते दिखे सीएम, लोगों से सुझाव भी लेते दिखे…..
बागेश्वर :ये सीएम धामी का लोगों से सवाद करने का सबसे सरल तरीका हैं और सीएम धामी के इस तरिके से उनसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहें हैं जी हा हम बात कर रहें हैं सीएम धामी की जों आज बागेश्वर मे हैं और सुबह सुबह सीएम धामी बागेश्वर की सड़को मे कुछ यू ही निकल गए आम जनता से बात की और योजनाओं पर संवाद किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का अंदाज बागेश्वर उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रात्रि विश्राम बागेश्वर में ही किया था सुबह उठकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में सुरक्षा का तामझाम व प्रोटोकॉल छोड़कर सीधे आम लोगों से मिलने निकल पड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर जब रात्रि विश्राम पर होते हैं।