उत्तराखंड में अब हरक सिंह रावत क़ो पार्टी आलाकमान ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी…..
देहरादून: कांग्रेस पार्टी हाई कमान की ओर से लगातार उत्तराखंड के तमाम बड़े नेताओं को देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़ी जिम्मेदारियां दे रहे हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल को जिम्मेदारी मिलने के बाद आप उत्तराखंड के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को राजस्थान चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दबंग नेत्री किरण चौधरी को राजस्थान में होने वाले चुनाव में कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है जिसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सोनिया गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत- बहुत धन्यवाद किया।