आज 12 अगस्त दिन शनिवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल…..

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. यदि आपको संतान के करियर को लेकर कोई चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी और जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय भविष्य की योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे और व्यवसाय के मामलों में कोई निर्णय जल्दबाजी में ना ले।

 

 

 

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चों में वृद्धि लेकर आने वाला है. आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और तनाव रहने के कारण आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है. आपका कोई अधूरा पड़ा काम आज पूरा होगा. रक्त संबन्धी रिश्तो पर आजा पूरा जोर देंगे. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य होंगे और जो लोग किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा।

 

 

 

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ निवेश संबंधी मामले में अच्छा रहने वाला है. यदि आप अपने धन को लेकर कोई बड़ा निवेश करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आप कर सकते हैं. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. आप अपने घर किसी नये वाहन को भी लेकर आ सकते हैं, लेकिन जीवन साथी को किसी बात की चिंता सताएगी।

 

 

 

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है. किसी को धन उधार दिया था, तभी वह आपको वापस मिल सकता है. माता जी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं. आप यदि संतान को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी और कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे और आप लाभ कमाने के चक्कर में लगे रहेंगे।

 

 

 

 

सिंह
सिंह राशि आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपको काम करते जाना है और फल की चिंता नहीं करनी है, इसलिए आप किसी काम को छोटा या बड़ा सोच कर ना करें और व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाओ को साझेदारी मे पार्टनर की निगरानी में बने. आपको परिजनों से भविष्य के लिए भी चर्चा करने पर विचार विमर्श करना होगा. पुराने दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

 

 

 

 

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन चिंता ग्रस्त रहने वाला है. आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. यदि भाई या बहन के विवाह में कोई बाधा रही थी, तो वह भी किसी परिजन की मदद से दूर होगी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है. परिवार में लोगों का आपको पूरा साथ होगा।

 

 

 

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. साहब को कारोबार में एक समय मिले आप के प्रति कान्हा नहीं रहेगा और आज यदि किसी योजना में लगाएंगे, तो आपका लाभ मिलेगा. आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा. परिवार में सदस्यो से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी. आपको घुमाने फिरने के दौरान आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

 

 

 

 

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको यदि संतान के कैरियर को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह आज दूर होगा, लेकिन अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपको अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए, नहीं तो कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है।

 

 

 

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन रोजगार के मामले में अच्छा रहने वाला है, क्योंकि आपको किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है और आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें. बड़ों का सहयोग व समर्थन आपको भरपुर मात्रा में मिलेगा. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है, लेकिन आपको कुछ नए लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी।

 

 

 

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आपके नुकसानदायक रहने वाला है. यदि अपने कार्य क्षेत्र में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा किया, तो वह आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान दे सकता है. किसी से कोई लेनदेन करने के लिए सोच विचार कर रहे हैं, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, इसलिए आप किसी से कोई लेन-देन ना करें और विदेशों में घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

 

 

 

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपके परिवार में सदस्यों से किए हुए वादों को पूरा करना होगा, नहीं तो छोटे बच्चे आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र मे आपके ऊपर कामों का बोझ आ सकता है, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपको किसी नए बिजनेस में इन्वेस्ट करने का मौका मिलेगा. आप अपनी संतान से किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

 

 

 

मीन
मीन राशि के जो जातक नौकरी में कार्यरत हैं, उनकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ सकती है और आपको किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होगी. यदि आपका कोई विवाद कानून में चल रहा था, तो उसमें फिर जीत मिलेगी. धन संबंधित मामलों में आप किसी को कोई भी सलाह देने से बचे. आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील देने से बचें।