आज 4 अगस्त दिन शुक्रवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल….
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन अच्छा रहने वाला है और व्यवसाय में आपको लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपका कोई पुराना रोग आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है. किसी काम के पुरा न होने के कारण आप परेशान रहेंगे. स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आप किसी वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो उससे आपकी छवि खराब हो सकती है और सामाजिक क्षेत्रो में करकर लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, लेकिन यदि आप किसी को धन उधार देंगे, तो आपका वह धन फंस सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग थोड़ी सूझबूझ दिखा कर धन लगाये, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत ही सोच विचार का निर्णय लेने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके दिए गए निर्णय के कारण परिवार में किसी सदस्य से आपकी अनबन हो सकती है और आप किसी काम को लेकर कहीं दूर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकते हैं. सरकारी क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी निवेश संबंधी योजना की पहले पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, तभी उसमें धन लगाने के लिए आगे बढ़े।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आयेगा. आपको धन की कमी के कारण अपने किसी काम को कल पर डालने से बचाना होगा. आपका किसी नए काम की शुरुआत करने का सपना आज पूरा होगा. आप अपने घर को रेनोवेट करने पर भी अच्छा खासा पैसा धन खर्च करेंगे. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपका कोई काम आज आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आपको एक के बाद खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर आपसी मतभेद चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आप किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करें और व्यवसाय में आप किसी समझौते पर दस्तक करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करें, नहीं तो आप कहीं गलत धन लगा सकते हैं।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कमजोर रहने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा. बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी से सलाह लेकर आगे बढे, तो लोग इसे आपका स्वास्थ्य समझ सकते हैं, लेकिन आपको किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी. आप अपने विरोधियों पर काफी हावी पड़ेंगे, जिससे बाद वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे।
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबन्धित समस्याओं को लेकर आने वाला है. आपको किसी भी यात्रा पर जाने में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आपको किसी चोट आदि लगने की संभावना बनती दिख रही है. व्यापार मे आपको छिटपुट लाभ मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है और कार्य क्षेत्र में आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे. आपको कोई काम अपने पार्टनर से पूछ कर करना बेहतर रहेगा।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपके किसी नये काम का दायित्व आज आपके ऊपर आ सकता है और जीवनसाथी के साथ आप कही बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे, जिनसे आपको खुशी होगी, लेकिन आपकी किसी जरूरी जानकारी के लीक होने से नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी।
धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपका किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होते-होते लटक सकता है, जिसके लिए आपको अत्यधिक मेहनत मशक्कत करनी होगी. आपको मित्रों व संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा. आपकी तरक्की में कुछ विघ्न बाधाएं आ सकती हैं, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपको महिला मित्रों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामले में कमजोर रहने वाला है. आपको धन की कमी के कारण आने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर आज परेशान रहेगे, लेकिन ऑनलाइन काम कर रहे लोगो को बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा. आपके किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. विद्यार्थियों यदि आज अपने भाग्य को आज मनाना चाहते हैं, तो वह किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला जुला रहने वाला है. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. आप अपने विरोधियों पर आज भरोसा करने से बचे. यदि आपका कोई पुराना काम बिगड़ रहा था, तो वह आज पूरा हो सकता है. व्यवसाय में आपकी कोई बड़ी दिल लटक सकती है. आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो लोगों को आपके व्यवहार के कारण समस्या हो सकती है।
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा और कार्य क्षेत्र में भी आज आप कोई बड़ी डील पर समझौता हो सकता है. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आप परेशान रहेगे, तो उसमें भी दवाई आप पर असर करना शुरू कर देगी, लेकिन आपको पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।