उत्तराखंड में आज कुख्यात सुनील राठी हरिद्वार जिला कारागार से कड़ी सुरक्षा कें बीच पौड़ी जेल शिफ्ट….
हरिद्वार: उत्तराखंड उत्तर प्रदेश कें सबसे बड़े कुख्यात सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार से कड़ी सुरक्षा कें बीच पौड़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया. 16 अक्टूबर 2022 को ही गैंगस्टर सुनील राठी को सुरक्षा कारणों से तिहाड़ जेल से हरिद्वार जिला कारागार शिफ्ट किया गया था.
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब,हरियाणा, राजस्थान कें साथ ही उत्तराखंड में अपनी जुर्म की जड़े जमाने वालें कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी पर अकेले उत्तर प्रदेश में ही हत्या कें 10 मुकदमें चल रहें हैँ जबकि उत्तराखंड में भी उसके खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज हैँ.
2018 बागपत जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या करने वाले सुनील राठी तों इसके बाद तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. जेल कें अंदर से ही अपने जुर्म कें नेटवर्क को चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के पौड़ी कारागार शिफ्ट होंने कें बाद से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के पौड़ी जेल में शिफ्ट होने के बाद अलर्ट हुई पुलिस। एसएसपी श्वेता चौबे नें लोकल इंटेलिजेंस को दिए निर्देश। कुख्यात सुनील राठी से मिलने जुलने वालों पर रखी जाए कड़ी नजर। जेल के बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखने के SSP नें दिए सख्त निर्देश। सोशल मीडिया की नियमित मॉनिटरिंग कें भी SSP नें दिए निर्देश। कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी को हरिद्वार से आज पौड़ी जेल में किया गया है शिफ्ट।