उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार लक्सर में जलभराव के कारण फंसे हुए लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू…..

हरिद्वार: आज दिनाँक 12 जुलाई 2023 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर क्षेत्र में भारी बरसात के कारण हुए जलभराव से कई स्थानों पर लोग फंसे हुए है।

उक्त सूचना पर ASI पविन्द्र धस्माना के हमराह SDRF फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट व अन्य फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

तेजी से बढते पानी के कारण लोग अत्यंत व्याकुल हो गए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तेजी से बढते पानी के बीच फंसे अनेक परिवारों को राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

 

रेस्क्यू किये गए लोगों में छोटे बच्चे , महिलाएं व बुज़ुर्ग भी शामिल थे,जिनको पूर्ण एतिहात से टीम द्वारा रेस्क्यू करने के साथ ही हौसला भी बढ़ाया गया।

मेन बाजार, लक्सर बसेड़ी रोड और आदर्श कॉलोनी एवम अन्य जलभराव वाले क्षेत्रो में SDRF का रेस्क्यू गतिमान है।