आज 20 जून दिन मंगलवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल…..

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद प्राप्त होने से खुशी होगी और आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है. आप परिवार के किसी सदस्य से मतभेद में ना पड़े, नहीं तो समस्या होगी और आपकी घूमने फिरने के दौरान कोई महत्पूवर्ण जानकारी प्राप्त होगी और यदि स्वास्थ्य में कोई समस्या आ रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा।

 

 

 

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यर्थ की चिताओं के लिए रहेगा. आपका मन अकारण ही परेशान रहेगा और यदि आप कुछ नए कामों में हाथ डालेंगे, तो उसमें रुकावटें आएंगी और वह समय से पूरे नहीं हो सकेंगे. आपका कोई काम बिगड़ने से आज आप परेशान रहेंगे, लेकिन संतान आपसे किसी नयी वस्तु की जिद कर सकती हैं, जो लोग राजनीति में हाथ-आजमाना चाहते हैं, उन्हें कोई मौका हाथ लग सकता है।

 

 

 

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आप कुछ नया कर दिखाने की उधेडबुन में लगे रहेंगे. विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा और कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई फैसला जल्दबाजी में ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपकी किसी समस्या को लेकर आप अपने मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

 

 

 

 

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. समाज में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा और यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको मजबूती मिलेगी और आपको एक से अधिक स्रोतों से आय भी प्राप्त होगी. संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको बातचीत करते समय कोई भी जरूरी जानकारी लीक नहीं करनी है।

 

 

 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन मानसिक तनाव लेकर आने वाला है. आपको किसी काम के नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा और आपका कोई परिजन आपसे धन संबंधित मदद मांग सकता है. आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव ना करें, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती हैं. यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा. आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांगने आ सकते है।

 

 

 

 

कन्या
कन्या राशि के जातकों को घर व बाहर किसी वाद विवाद में पडने से बचना होगा और जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी. आप किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपने शारीरिक कष्टो को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. यदि आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करें।

 

 

 

 

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य की ओर सचेत रहना होगा. यदि आपको कोई रोग पहले से घिरे हुए था, तो उसमें आपके कष्टो में वृद्धि हो सकती है. माताजी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशास्त होंगे. आपका कोई काम आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है।

 

 

 

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और कार्य क्षेत्र में आप कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की कृपा से किसी बड़े पद की प्राप्ति होगी, लेकिन आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. बिजनेस कर रहे लोग किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको से उतर पाना मुश्किल होगा।

 

 

 

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याएं लेकर आने वाला है. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा, नहीं तो आप परेशान रहेंगे और परिवार में किसी सदस्य की बात से आपका मन दुखी रहेगी. आपको यदि कार्यक्षेत्र में कामों में समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने परिजन से बातचीत कर सकते हैं. आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।

 

 

 

 

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा. आप किसी काम को करने की योजना बना सकते हैं. परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने से खुशियां बनी रहेगी. यदि आपने किसी योजना में धन लगाया है, तो इससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आप किसी से धन उधार लेने से बचे।

 

 

 

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन चिंता ग्रस्त रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कोई दूसरा आफर आ सकता है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट के कारण आज आप परेशान रहेगे और आप अपने बढते खर्च को लेकर परेशान रहेगे. आप आज कामो मे कुछ नया करने की सोचेंगे. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. लेन देन से संबंधित किसी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी।

 

 

 

 

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है. आपका ध्यान आध्यात्म के कार्यों की और बढेगा और परिवार के सदस्यो के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होगे. यदि आपने साझेदारी में किसी काम की शुरुआत की है, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की प्रतिभा आज निखर कर आयेगी. आप किसी की कहीं सुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए बाद मे पछतावा होगा।