उत्तराखंड में नैनीताल के दीकर सिंह मेवाड़ी के काम की पीएम ने की सराहना, सीएम धामी ने फोन कर बढ़ाया उत्साह……

देहरादून: आज “मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा नैनीताल के निक्षय मित्र दीकर सिंह मेवाड़ी द्वारा टी.बी. के छह मरीजों को गोद लिए जाने का जिक्र किया गया। दीकर सिंह जी द्वारा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किया जा रहा यह प्रयास अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है।

आज दूरभाष के माध्यम से मेवाड़ी से बात कर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस पारमार्थिक कार्य हेतु प्रोत्साहित भी किया।

सीएम बोले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश टी.बी. मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में कार्यरत प्रदेश सरकार को प्रत्येक उत्तराखण्डवासी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।