उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की तस्वीरें आई सामने…..
हरिद्वार: रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में सहारनपुर जिले की सीमा पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए हैं जिन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही फरार अन्य तीन बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग चल रही है।
वही एसएसपी हरिद्वार ने घटनास्थल पर जाकर लिया साथ ही अस्पताल आकर घायल बदमाश का हालचाल जाना। वही एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
भगवानपुर और बुग्गवाला पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई साथ ही बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया जिसके चलते जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गए। वही घायल बदमाशों के नाम रिहान और आस मोहम्मद है जिन पर कई मुकदमे दर्ज है साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश चल रही है।