उत्तराखंड के हरिद्वार में वकील से सुनील राठी के नाम से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, केस दर्ज…..
हरिद्वार: गैंगस्टर राठी और कलीम के नाम पर अधिवक्ता से मांगी पांच लाख की रंगदारी, दी अंजाम भुगतने की धमकीफरवरी माह में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के भाई से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में सुनील राठी और उसके गुर्गे सुशील गुज्जर सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी और कलीम के नाम पर अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
रकम न देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई। सिडकुल थाने में सुनील राठी और कलीम सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जबकि पुलिस और एसओजी की तीन टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी इन दिनों रोशनाबाद जेल में बंद है। मंगलौर निवासी गैंगस्टर अल्मोड़ा की जेल में है।