उत्तराखंड में यहाँ अवैध खनन रोकने के लिए एंटी इनलीगल माइनिंग फोर्स का गठन, आदेश जारी…..
हल्द्वानी: अवैध खनन को रोकने को लेकर आज के लिए हल्द्वानी से बड़ी खबर है उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के अनुसार नैनीताल जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए डिस्टिक एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें जिला अधिकारी अध्यक्ष हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सदस्य हैं। प्रभागीय वन अधिकारी संबंधित क्षेत्र को भी सदस्य बनाया गया है।
जबकि जिला खनन अधिकारी नैनीताल भी इस टीम के सदस्य होंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी भी इस टीम में सदस्य होंगे। इसके अलावा परगना स्तर पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे तथा संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी, खान निरीक्षक, संबंधित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और संबंधित खनन क्षेत्र के ग्राम प्रधान इस टीम के सदस्य होंगे