आज 24 मार्च दिन शुक्रवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….
मेष: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-सम्मान बढेगा. टीम वर्क और फाइनेंस डिपार्टमेंट के अथक प्रयासों से आपको बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा जिससे आप पुरानी भरपाई को कंप्लीट कर पाएंगे. एम्प्लॉय पर्सन को बेहतर जॉब के ऑफर आ सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको थोड़े और ज्यादा प्रयास करने से सफलता हाथ लगेगी. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आपकी पॉजिटिव थॉट्स रिश्तों में बॉन्डिंग बेहतर बनाएंगी. फैमिली में आपको पैतृक सम्पति से बड़ा लाभ प्राप्त होगा. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स अपने फाइल में एक्सीलेंट ग्रोथ करेंगे. सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
वृषभ: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से लाभ होगा. ग्रहण दोष के बनने से पार्टरनशिप बुसींस की स्टार्टिंग में आपको कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप हार न माने आप अपने प्रयासों को जारी रखें. वर्कस्पेस पर टेक्निकल फॉल्ट आने से आप अपना वर्क टाइमली कंप्लीट नहीं कर पाएंगे जिसके लिए आपको ओवर टाइम करना पड़ेगा. चुनावी महौल को देखते हुए आपकी किसी अर्नगल पोस्ट के कारण अचानक आपके फैन फॉलोइंग में कमी आने से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में किसी बात को लेकर रिश्तों में खटास जैसी स्थिति बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर पर विश्वास करें उड़ने वाली अफवाह से दूरी बनाएं रखें. स्टूडेंट्स को स्टडी में स्ट्रगल करने से कुछ नया सिखने को मिलेगा. जो उनके भविष्य में उनके बहुत काम आएगा. ऑफिशियल ट्रेवलिंग के दौरान रिटर्न टिकट कन्फर्म नहीं होने से आपकी परेशानी बढ़ेगी।
मिथुन: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. वासी, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में बड़ी डील कंप्लीट होने और उस पर ध्यान केन्द्रित करने से निश्चित ही बिजनेस में सफलता के झंडे गाड़ेंगे. वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सपोर्ट और आपकी नवीन सोच आपको आगे तक ले जाएगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप जॉब पोर्टल का लिंक अपलोड करके काफी लोगों को रोजगार दिलाने में सफल होंगे. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के प्रोग्राम में कॉलेज के फ्रेंड्स से मुलाकात हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के उग्र स्वभाव में आया बदलाव आपको चकित कर सकता है. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ध्यान देना होगा तब ही वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे. सेहत को लेकर ट्रैवल हो सकती है।
कर्क: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे आप आपने काम को पहचानेंगे. मेडिकल बिजनेस में बेहतर मैनेजमेंट, मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग से मार्केट में कम समय में आपका ही नाम होगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स के साथ किसी मीटिंग में आपकी भागीदारी बढ़ेगी. विरोधी आपकी बुराई करते नहीं थकेंगे. सोशल लेवल पर आपको पारिवारिक सपोर्ट मिलेगा. फैमिली में किसी के सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. लव और लाइफ पार्टनर से आप अपनी दिल की बात खुल करके करेंगे. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में लगे रहे सफलता आपको मिल सकती है. अपने शरीर को स्वस्थ्य बनाएं रखने की दिशा की तरफ बढ़ना होगा।
सिंह: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. वेब डिजाइनिंग, ब्लॉगर और आप डेवलपर बिजनेस में आपको अपडेट रहने के लिए नई टीम हाई करनी पड़ेगी. वासी, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके प्रमोशन के चांसेज बन सकते है. सोशल लेवल पर आकस्मिक आपका कोई अटका हुआ कार्य गति पकड़ सकता है. फैमिली में किसी के साथ हो रहा मनमुटाव का एंड होगा. बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको योग प्रणायाम का सहारा लेना चाहिए. स्टूडेंट्स प्रॉपर टाइम टेबल के साथ एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं सफलता आपके कदम चुमेंगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी मूवी या शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
कन्या: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे आकस्मिक परिवर्तन होगा. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में आपकी आसवधानी के कारण कोई दूसरी कंपनी आपके क्लाइंट को बेहतर ऑफर देकर अपनी और आकृर्षित कर सकती है. ऑफिस में सहकर्मी आपके विपरित होने से आप विरोधियों के जाल में फंस सकते है. लव और लाइफ पार्टनर की जिद्द और आपका अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता है. राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर पब्लिक सपोर्ट नहीं मिलने से आपके कार्य अटक सकते है. फैमिली में किसी बात को लेकर आप क्रोध को अपने ऊपर हावि नही होने दें. स्टूडेंट्स स्टडी में आ रही अपनी कमियों को पहले दूर करें या उनमें सुधार करें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. ट्रेवलिंग करते समय सतर्क रहें।
तुला: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर से बहस हो सकती है. वासी, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से पार्टनरशिप में ट्रैवल और टूरिज्म बिजनेस में आपको मुनाफा प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर आपके कार्य जल्द ही कंप्लीट होंगे. अगामी चुनावों को देखते हुए पॉलिटिशियन सोशल लेवल पर युद्धस्तर के साथ कार्य करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर से हो रहा मनमुटाव प्यार भरे पलों से दूर होगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. खिलाड़ियों को सिर्फ और सिर्फ ट्रैक पर अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देना होगा तब ही वह सफल अपनी लाइफ में सफल हो पाएंगे. फैमिली ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है।
वृश्चिक: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वासी, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट को पाने के लिए की गई कोशिशों में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर प्रोजेक्ट में आ रही प्रोब्लम को सॉल्व करते ही ऑफिस में आपकी ही चर्चा हागी. फैमिली में आपकी दुरगामी सोच से आप अपने भविष्य को सफल बनाने में सफल होंगे. सेहत को लेकर सतर्क रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. राजनीतिक स्तर पर आपकी पार्टी और कार्य के प्रति निष्ठा देखकर आपको कोई बड़ी पोस्ट दी जा सकती है. स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में किसी बड़ी कंपनी से सिलेक्ट किया जा सकता है. यह सब आपकी स्टडी और मेहनत का ही नतीजा रहेगा।
धनु: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. बिजनेस में आपके साहस और आत्मबल में अद्भूत प्रगति होगी जिससे आपके व्यावसायिक प्रतिद्वद्धी भी आश्चर्य चकित हो जाएंगे. एम्प्लॉयड और अन-एम्प्लॉयड पर्सन को नए जॉब के ऐसे ऑफर आ सकते है जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आपके लिए सुबह 8:15 से 10:15 के मध्य जॉन करना शुभ रहेगा. सोशल लेवल पर पॉजिटिविटी और लीडरशिप क्वालिटी से आपके कार्य आगे बढ़ेंगे. सेहत के मामले में मानसिक तनाव से बचने के लिए आप योग, प्रणायाम और मेडिटेशन का सहारा लें और बेहतर जिंदगी का आनंद लें. फैमिली में किसी बुजुर्ग की सलाह से आपके बिगड़ते कार्य बन जाएंगे. खिलाड़ियों के बढ़ते चलन को देखते हुए स्वयं का नाम भी रोशन करना चाहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर की खुश के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट उन्हें दिला सकते है।
मकर: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे माँ दुर्गा को याद करेंगे. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में कोई बड़ी डील विरोधियों की साजिश और आपके आलस्य के कारण अटक सकती है. वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट को टाइमली कंप्लीट करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाना पड़़ेगा उसके बाद भी आपके हाथ असफलता लगेगी. सामाजिक स्तर पर आपकी कटु वाणी और आलस्य के चलते आलस्य के कारण कोई कार्य आपके हाथ से निकल जाएगा. फैमिली में हंसी-मजाक हद से ज्यादा होने से बात बिगड़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनेट की प्लानिंग कैंसल हो सकती है. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स बढ़ते कंपटीशन, पेपर आउट और बार-बार हो रहे पेपर को लेकर परेशान हो सकते है. सेहत के मामले में ग्रहों की कमजोर चाल आपके लिए परेशानी का कारण बनेगी।
कुंभ: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त, रिशतेदार से मदद मिलेगी. कंस्ट्रक्शन बिजनेस में गवर्नमेंट टेंडर को इंटरनल पास करवाने में आप अपनी पहुंच लगाएंगे. वर्कस्पेस पर किसी कार्य को लेकर आप अपनी नेतृत्व क्षमता, महत्वकांक्षा और कार्यकुशलता से सीनियर्स को प्रभावित करने में सफल होंगे. फैमिली में आपको अपनी फिजुर्ल खर्ची पर पांबदी लगानी होगी. हेल्थ को लेकर आप सर्तक रहें, डॉक्टर की सलाह पर अमल करें. लव और शादी-शुदा जिंदगी में शांति का माहौल आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा. स्टूडेंट्स को विदेश में किसी कॉलेज में इंटर्नशिप मिल सकती है. सामाजिक स्तर पर वृद्ध और कुष्ठ आश्रम के लिए किए गए प्रयासों में आपको बड़े लोगों का सहयोग मिलेगा।
मीन: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. वासी, बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और सुनफा योग के बनने से भाग्य और समय दोनों आपके पक्ष में रहेंगे जिससे बिजनेस में आपको प्रोग्रेस और सक्सेस मिलेगी. वर्कस्पेस पर आप किसी को भी अपने से कम नहीं होंगे, आप अपने काम पर ध्यान दें, शीघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएगी. सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने होंगे. फैमिली में किसी की सेहत गड़बड़ा सकती है, इसलिए उनकी सेहत का ख्याल रखें. लव और लाइफ पार्टनर का सहयोग आपको हर मोड़ पर आपकी हेल्प करेगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा अलर्ट रहना होगा. इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टूडेंट्स की किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।